Home CRIME ड्रग्स चैट में बडा खुलासा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जल्द ही समन...

ड्रग्स चैट में बडा खुलासा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जल्द ही समन भेजेगी एनसीबी

डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केस की जांच में जुटी है। इस मामले में अभी तक बॉलीवुड के कई टॉप एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं। इस मामले में तीन साल पुरानी चैट के हवाले से दीपिका पादुकोण के भी ड्रग्स कनेक्शन होने का दावा किया है। एनसीबी ने इस संबंध में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है क्योंकि दीपिका ने करिश्मा के जरिये ही हशीश ड्रग्स मंगाई थी। दीपिका चैट में हैश (हशीश) ड्रग मांगती है, जबकि सामने से करिश्मा कहती है कि, हैश नहीं वीड है।

deepika padukone

मीडिया ने अब शुरुआती पांच बॉलीवुड ए-लिस्टर्स के व्हाट्सएप चैट को शुरुआती D, K, N, J, S के साथ एक्सेस किया है, जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मदद कर सकता है ताकि फिल्म उद्योग में सक्रिय ड्रग कार्टेल का पता लगा सके।

व्हाट्सएप संदेशों में से एक में, एन और जे के साथ दो बॉलीवुड हस्तियों ने हैश और प्रतिबंधित दवा एमडीएमए की खरीद के बारे में बात की।

चेट के अनुसार, N, J से कहते है, आपने मुझसे वादा किया था, मुझे बॉम्बे में कुछ अच्छे MD (जाहिरा तौर पर MDMA का जिक्र) और हम साथ में पार्टी करेंगे। जया की व्हाट्सएप चैट से ही दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा हुआ है।जया के मोबाइल में दीपिका का नंबर डी नाम से सेव था।जिसे शुरुआत में लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे।

दीपिका इस चैट में जया से हैश (उच्च गुणत्ता की ड्रग्स) मंगवा रही हैं।बता दें कि ‘क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ रणबीर कपूर, तापसी पन्नू, जेनेलिया डिसूजा, श्रुति हसन समेत कई सेलेब्स के काम देखती है।

इससे पहले, सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हुई हैं और उन्होंने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम के खुलासे किए। इस मामले में अब तक सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आए थे।लेकिन अब इसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है।सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर ने जया साहा की एक कथित चैट में ‘डी’ और ‘के’ नाम का जिक्र मिल है।

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक ‘डी’ का मतलब दीपिका पादुकोण बताया गया है और ‘के’ का मतलब करिश्मा है, जोकि जया की सहयोगी है और दीपिका की मैनेजर हैं। ये खुलासा होने के बाद एनसीबी इन सबको समन भेजने की तैयारी कर रही है। वही जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें