Home Nation ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठते है राहुल गांधी, स्मृति ईरानी बोली VIP...

ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठते है राहुल गांधी, स्मृति ईरानी बोली VIP किसान है राहुल गांधी

डेस्क: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ”वीआईपी किसान” बताया। फोटोग्राफ में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस की रैली में ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे, जिसके बाद ईरानी ने उन पर तंज कसा। तीन कृषि कानूनों के विरोध में गांधी कांग्रेस शासित उत्तरी राज्यों में ‘खेती बचाओ यात्रा’ नाम से कई ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं।

smriti irani attack rahul

2019 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से गांधी को हराने वाली ईरानी ने यहां कहा, वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं। उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है।

punjab rahul gandhi

भाजपा नेता ने दावा किया, ‘सत्त्ता में आने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि संसदीय परंपराओं का सम्मान करना उनकी प्रकृति में नहीं है” क्योंकि कांग्रेस शासित संप्रग सरकार में उन्होंने एक अध्यादेश (दोषी सांसदों को बचाने) को फाड़ दिया था। ईरानी ने कहा, आप उनसे संसद के सम्मान की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने दावा किया कि नये कानून किसानों को अपने उत्पाद किसी को, कहीं भी अपनी मर्जी के मुताबिक बेचेने का अधिकार देते हैं लेकिन कांग्रेस परेशान है क्योंकि इसकी राजनीति कृषकों को बिचौलियों पर निर्भर रखने की है। ईरानी ने दावा किया कि लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस उन कानूनों के क्यों खिलाफ है जिससे किसानों को अपने उत्पादों के लिए उचित और जल्द भुगतान हासिल होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें