डेस्क: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह पर एक युवक द्वारा स्याही फेंके जाने की पार्टी नेताओं ने निंदा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, संजयजी, उत्तर प्रदेश सरकार के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ आप निडर होकर बोलते रहे हैं।
सांसद संजय सिंह ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने आज हाथरस पहुंचे थे और मुलाकात के बाद कहा कि परिवार वाले डरे हुए हैं, पूरा गांव ही छावनी बना दिया गया है। साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर भी सवाल उठाए। परिवार से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले तो जब टीवी चैनलों को अपना बयान देने जा रहे थे तभी किसी ने उनके सफेद कुर्ते पर स्याही फेंक दी जिसके बाद सांसद समेत तमाम नेताओं के कपड़े और मास्क स्याही से खराब हो गए।
बताया जा रहा है कि स्याही फेंके जाने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस शख्स का नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है, उसने स्याही फेंकने के दौरान “पीएफआई की फंडिंग करने वालों वापस जाओ, वापस जाओ” के नारे भी लगाए।
वही संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, हाथरस में कायराना हरकत, पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई, लौटते समय हमला हुआ, MLA राखी बिडलान, अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे। योगीजी आप ‘ठाकुर नहीं कायर हो’। मुझ पर चाहे जितने मुक़दमे लिखो, जेल भेजो, लाठी चलाओ या हत्या करवा दो, लेकिन गुड़िया के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।