हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और वह ठीक महसूस कर रहे हैं।
दुष्यंत ने वीडियो संदेश के जरिए उन सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है, जो बीते एक सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं।
उन्होंने कहा है कि बुखार या कोरोना का कोई अन्य लक्षण नहीं है। लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण वह स्वयं एकांतवास में चले गए हैं। स्वास्थ्य संबंधी सभी हिदायतों का पालन किया जाएगा। याद रहे कि उनसे पहले सीएम मनोहर लाल, परिवहन मंत्री, ऊर्जा मंत्री, कृषि मंत्री समेत दर्जन से ज्यादा विधायक, सांसद भी संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे।