डेस्क: शाहबाद मारकंडा पुलिस स्टेशन में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने पर दर्ज किया गया मामला ।
जानकारी मुताबिक शाहबाद माजरी मोहल्ला निवासी साहिल गुलियानी के शिकायत पर दर्ज की गई FIR धारा 153-A, 504, 505(2), 120बी के तहत किया गया मामला दर्ज । गुरनाम सिंह चढूनी ने दशहरे के दिन पीएम मोदी व स्थानीय नेताओं के पुतले जलाने का किया था आह्वान पीएम मोदी को कह दिया था अहंकारी रावण जिसके बाद पुलिस को दी गई शिकायत और करवाया गया मामला दर्ज ।