Home CRIME 3 पुलिस जवानों को जख्मी कर बाल सुधार घर से 17 बाल...

3 पुलिस जवानों को जख्मी कर बाल सुधार घर से 17 बाल कैदी फरार

डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह से 17 बाल कैदी जेल सुपरिंटेंडेंट समेत 3 सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर फरार हो गए।

observation home hisar

बाल कैदियों को शाम के भोजन के लिए बाहर निकाला जा रहा था। कैदियों ने जेल वार्डनों से चाबी छीनी और मेन गेट का ताला खोलकर भाग निकले। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जेल से निकलकर सभी कैदी हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम (एचएलआरडीसी) के जंगलों की तरफ भाग निकले।

observation home news

पुलिस के अनुसार इन सभी कैदियों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया है। साथ ही भागे गए कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने सीआईए सहित तमाम टीमों को सक्रिय कर दिया हैं और हिसार के पूरे इलाके को ब्लॉक कर, पैनी नज़र रखी जा रही है। भागे बाल कैदियों पर रेप, हत्या जैसे संगीन मुकदमे दर्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें