डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह से 17 बाल कैदी जेल सुपरिंटेंडेंट समेत 3 सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर फरार हो गए।
बाल कैदियों को शाम के भोजन के लिए बाहर निकाला जा रहा था। कैदियों ने जेल वार्डनों से चाबी छीनी और मेन गेट का ताला खोलकर भाग निकले। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जेल से निकलकर सभी कैदी हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम (एचएलआरडीसी) के जंगलों की तरफ भाग निकले।
पुलिस के अनुसार इन सभी कैदियों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया है। साथ ही भागे गए कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने सीआईए सहित तमाम टीमों को सक्रिय कर दिया हैं और हिसार के पूरे इलाके को ब्लॉक कर, पैनी नज़र रखी जा रही है। भागे बाल कैदियों पर रेप, हत्या जैसे संगीन मुकदमे दर्ज है।