केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगावाए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया । वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे।

इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुराग ठाकुर चुनावी मंच से नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वो बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘देश के गद्दारों को.. जिसके बाद नीचे खड़े लोग नारे लगा रहा है, गोली मारो… को। वीडियो के सामने आने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर और कांग्रेस पर निशाना साधा तो है वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा है कि अनुराग ठाकुर को कैबिनेट में नहीं बल्कि जेल में होना चाहिए।