Home Nation नहीं कम हो रहीं आजम खान की मुश्किलें, जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी...

नहीं कम हो रहीं आजम खान की मुश्किलें, जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में जारी हुआ वारंट

सांसद आजम खान के खिलाफ कोर्ट ने जमानतीय वारंट जारी किए हैं। दोनों मामले लोकसभा चुनाव के दौरान शाहबाद कोतवाली में दर्ज हुए थे। आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने शाहबाद में हुई जनसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी।
jaya prada azam khan

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें तलब करने के लिए कई बार समन भेजा था, लेकिन वे न तो कोर्ट में हाजिर हुए और न जमानत कराई। इस मामले में सुनवाई पर भी सांसद आजम खान कोर्ट नहीं पहुंचे थे। इसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं।

वहीं, दूसरा मामला शाहबाद के सैफनी क्षेत्र का है। 9 अप्रैल 2019 को शाहबाद कोतवाली में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में उन पर एक जनसभा में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें