Home Election फिर जीता जूनियर केजरीवाल ने दिल, काला मफलर और नकली मूंछों में...

फिर जीता जूनियर केजरीवाल ने दिल, काला मफलर और नकली मूंछों में लग रहे थे अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।  इस दौरान दिल्ली वासियों पर उनका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है, शपथ ग्रहण समारोह में लोग झूम-नाच रहे थे सबसे ज्यादा ध्यान एक बार फिर जूनियर केजरीवाल ने खींचा। समारोह में 40 हजार से ज्यादा लोगों का ध्यान जूनियर केजरीवाल ने अपनी और खींचा अपनी हरकतों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। 

junior kejriwal

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर यानि जूनियर केजरीवाल को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था, खुद राघव चड्ढा और सोमनाथ भारती ने नन्हें तोमर के साथ सेल्फी खिंचवाई वही कार्यक्रम इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा में जूनियर केजरीवाल अव्यान तोमर नजर आए।

उन्होंने लाल रंग की स्वेटर, काला मफलर और चश्मा पहन रखा था और नकली मूंछें लगा रखी थी।  आप ने समारोह के लिए तोमर को आमंत्रित करते हुए ट्वीट किया था, बड़ी घोषणा  बेबी मफलरमैन शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें