डेस्क: बिहार में एक बार फिर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को विरोध का समाना करना पड़ा। अपनी जन गण मन यात्रा पर सोमवार को लखीसराय पहुंचे कन्हैया की सभा के दौरान मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की गई। हालांकि, चप्पल मंच तक नहीं पहुंच पाई। इस बीच कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, लखीसराय के गांधी मैदान में भाकपा नेता और जेएएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) सोमवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान कन्हैया की सभा में भारी हंगामा हुआ वही मौके पर उपस्थित पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे थाने ले गई और युवक को बाद में पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई।