डेस्क: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता हैं। उन्होंने कहा कि मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। कोई भी काम हो तो सीधे मेरे पास आएं। दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं।
केजरीवाल ने शपथ के बाद कहा की, आज आपके बेटे ने तीसरी बार शपथ ली है। यह मेरी जीत नहीं है। यह आपकी और एक-एक दिल्ली वाले की जाती है। एक-एक मां, बहन, युवा, स्टूडेंट और परिवार की जीत है। पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि एक-एक दिल्ली वाले की जिंदगी में खुशहाली ला सकें। हमारी कोशिश रही कि किस तरह दिल्ली का खूब तेजी के साथ विकास हो। अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी। सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की बात नहीं है।