Home Nation कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, चंदिगढ़ पहुंचकर बोली मुंबई में...

कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, चंदिगढ़ पहुंचकर बोली मुंबई में आतंकी प्रशाशन का बोलबाला

डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच इन दिनों तनातनी देखने को मिल रही है। मुंबई से अपने घर मनाली के लिए जाते हुए चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला और शिवसेना को सोनिया सेना बताया।

kangana tweet udhav

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग खुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला’।

इसके अलावा कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया।उन्होंने लिखा कि दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है। मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।

kangana tweet soniya

बता दे कि एक्ट्रेस कंगना रनौत लगभग 5 दिन मुंबई में बिताने के बाद आज मनाली के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनका एक सहयोगी भी साथ रहै है। मुंबई से निकलने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से बीएमसी विवाद में न्याय दिलाने की अपील की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें