Home Entertainment उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

डेस्क: कंगना रनौत ने मुंबई पहुंचते ही महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपना गुस्‍सा न‍िकाला है।

kangana vs uddhav

कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे, तुझे क्‍या लगता है क‍ि तूने मूवी माफिया के साथ म‍िलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ल‍िया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा । ये वक्‍त का पहिया है। याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तुमने मेरे पे बहुत बड़ा अहसान किया है, क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पे क्या बीती होगी, आज मैने महसूस किया है, और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देश वासियों को जगाऊंगी, क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ ऐसा तो होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है, इसके कई मायने हैं, उद्धव ठाकरे यह जो क्रूरता है यह जो आतंक है अच्छा हुआ कि यह मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने है जय हिंद, जय महाराष्ट्र ।

वही कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी ने कंगना के निजी सामानों को तोड़ दिया है। पड़ोसियों को धमकाकर कंगना का सामाजिक बहिष्कार करने को कहा गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें