अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह 7:30 बजे बड़ा धमाका हुआ। ये धमाका काबुल के तैमानी क्षेत्र में हुआ। इस धमाके के बाद मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। धमाके के बाद आसमान में धुआँ फ़ैल गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में नज़र आए। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, काबुल में सड़क किनारे हुए विस्फोट में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को निशाना बनाया गया था।
सालेह के मीडिया ऑफिस के प्रमुख रजवान मुराद का कहना है कि ये आतंकवादी हमला विफल रहा और सालेह सुरक्षित और ठीक हैं। अपना नाम ना बताने की शर्त पर सालेह के एक सहयोगी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने सालेह के काफिले को उस समय निशाना बनाया था, जब सालेह अपने घर से निकल चुके थे और काम पर जा रहे थे।
टोलो न्यूज़ के मुताबिक सालेह के काफिले पर राजधानी काबुल में भीषण बम हमला हुआ है. हमले में सालेह बाल-बाल बच गए हैं लेकिन इस हमले में तीन अन्य लोगों की मौत हो गयी है जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं।
सालेह के बेटे ने बताया कि उनके काफिले पर हमला हुआ है लेकिन उनके पिता सुरक्षित हैं. सालेह के बेटे एबाद सालेह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं और मेरे पिता दोनों ही सुरक्षित हैं और हमारे साथ का कोई भी व्यक्ति शहीद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद काफिले की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।