Home Nation केजरीवाल सहित मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

केजरीवाल सहित मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को उन्होंने दिल्ली सरकार के सचिवालय में पदभार संभाला। इस मौके पर सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पार्टी की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी वही केजरीवाल के साथ ही अन्य मंत्रियों ने भी पदभार संभाल लिए हैं। केजरीवाल के अलावा पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने भी सचिवालय में कामकाज संभाला। सिसोदिया का मंत्री के तौर पर यह तीसरा कार्यकाल है।

kejriwal cm charge

दिल्ली आप संयोजक एवं बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने भी मंत्री पद का कामकाज संभाल लिया है। राय इससे पहली सरकार में भी मंत्री थे। वहीं नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने भी मंत्री पद का पदभार संभाल लिया है। पिछली सरकार में कैलाश गहलोत परिवहन मंत्री थे। बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन, शकूर बस्‍ती से विधायक सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है। अधिकारियों ने इन सभी मंत्रियों का स्वागत किया। जानकारी अनुसार, मंत्रियों के विभाग में ज्यादा फेरबदल की संभावना नहीं है। इसका कारण पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि सभी मंत्रियों ने अच्छा काम किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें