जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन द्वारा किए हमले में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गए। इन शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुढ़ी अम्बाड़ा क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने एकत्रित होकर बस स्टॉप अम्बाड़ा से कैंडल मार्च निकाला एवं गुढ़ी बस स्टॉप पहुंचकर सभी ने मिलकर 2 मिनट का मौन धारण किया। भारत माता के छायाचित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
बता दे की गत वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से सेना की 40 जवान शहीद हो गए थे उन्हें याद करते हुए ग्राम के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर ग्राम में भ्रमण किया एवं मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।