Home News टेस्ट ट्यूब वाले बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्माका बड़ा बयान, क्या...

टेस्ट ट्यूब वाले बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्माका बड़ा बयान, क्या मुझे अपनी आस्था साबित करनी होगी

डेस्क: उत्तर प्रदेश, रायबरेली निजी सम्मेलन के कार्यक्रम में सन्तों का आर्शीवाद लेने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम और सीता माता हमारे आराध्य हैं। इनके आर्शीवाद के बिना हम लोग किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत नहीं करते हैं। और जब सुबह नींद से जागते हैं तो हम सुबह उनका स्मरण करके ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं। इस दौरान उन्होंने सीता माता के जन्म को टेस्ट ट्यूब से जोड़ने वाले मामले में भी अपनी सफाई दी।  कहा कि वे राजनीति में सेवाभाव और समर्पण का भाव लेकर आए हैं और एक अच्छे राजा को जनता को जवाब देने के लिये तैयार रहना चाहिये। शासक जनता का सेवक होता है, इसे नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने महान विचारक और आचार्य चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि शासक को कभी भी अपने मन में अहंकार नहीं करना चाहिए। शासक और जनता के बीच में संवाद हर समय बनाये रहना चाहिए और राजा अपनी प्रजा के लिए सदैव सेवा और समर्पण का भाव रखे तभी सुशासन की स्थापना होती है।

dinesh sharma depty cm

डिप्टी सीएम ने माता सीता के जन्म पर दिए गए अपने विवादित बयान पर एक बार फिर से सफाई देते नजर आये। उन्होंने कहा कि माता सीता पर उनके द्वारा कहे गए शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया। उनका कथन प्राचीन आविष्कार और वर्तमान टेक्नीक के संदर्भ में था। इसका मतलब यह नहीं कि मैनें माता सीता पर कोई टिप्पणी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें