यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तबियत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैराना उपचुनाव के लिए मतदान से पहले डिप्टी सीएम मौर्य बेहद सक्रियता के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे काफी लोगों से मिले भी और भाजपा की इस उपचुनाव में जीत के लिए उन्होंने जी-जान से मेहनत की। इसके बाद डिप्टी सीएम दिल्ली चले गए।
पार्टी सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें ‘एम्स’ में भर्ती कराया गया है। एम्स के सूत्रों का कहना है कि उनके मस्तिष्क में घाव के चलते उनकी सर्जरी हो सकती है। वही डिप्टी सीएम मौर्य की हालत स्थिर बताई गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा के वरिष्ठ नेता एम्स के चिकित्सकों के लगातार सम्पर्क में हैं और उनके हाल पूछ रहे हैं।