Home Agriculture संत राम सिंह ने किसान आंदोलन के समर्थन में खुदकुशी की, किसान...

संत राम सिंह ने किसान आंदोलन के समर्थन में खुदकुशी की, किसान आंदोलन में किसानों का दुख नही देख पाए, लिखा जुल्म करना भी पाप व जुल्म सहने भी पाप

डेस्क: किसान आंदोलन के चलते आज हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार उस समय बुरी तरह फंसती नजर आई जब सिंगड़ा के बाबा राम सिंह द्वारा एक सुसाइड नोट लिखकर किसान आंदोलन में अपने आप को गोली मारकर शहीदी प्राप्त कर ली।

karnal baba ram singh

आज सिंगड़ा के बाबा राम सिंह किसानों का दुख जानने के लिए किसान आंदोलन में दिल्ली पहुंचे थे । दिल्ली में बैठे किसानों के हालात व दुर्दशा को देखते हुए बाबा राम सिंह सिंगडा वालों ने अपने आप को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त करते हुए शहीदी दे दी ।अंतिम क्षणों में भाजपा सरकार को जुल्मी सरकार बताया व किसानों द्वारा सड़को पर बैठ कर भी अपने हक नही लेने पर हृदय से दुखी थे । सुसाइड नोट भी लिखा व जुल्म करने को पाप व जुल्म सहने को भी पाप बताया । सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की उनके पार्थिव शरीर को लेकर श्रद्धालु सिविल हस्पताल करनाल पहुंच चुके हैं जहा पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें