डेस्क: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिटनेस के करोड़ों दीवाने हैं। 53 की उम्र में भी अक्षय अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। वहीं इस बढ़ती उम्र में उनकी फिटनेस का एक राज सामने आया है. आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने एक लाइव चैट के दौरान खुलासा किया है कि वो हर दिन गो-मूत्र पीते हैं।
अक्षय की लाइफस्टाइल को बहुत ज्यादा फिट है ही लेकिन अब अक्षय ने इस आयु में भी अपनी फिटनेस के पीछे का एक बड़ा राज सामने रखा है। जी हां, अक्षय कुमार ने एक लाइव चैट में खुलासा किया है कि वह हर रोज गो-मूत्र पीते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी व सुपरस्टार रजनीकांत के बाद, अक्षय जल्द ही जंगलों का सफर करते दिखाई देंगे। अक्षय बियर ग्रिल्स के साथ ‘इन्टू द वाइल्ड में जंगल के सफर में खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे। इस शो के प्रीमियर से अच्छा एक दिन पहले अक्षय ने बियर ग्रिल्स के साथ एक लाइव चैट किया जिसमें उन्होंने इस राज का खुलासा किया।
इस दौरान हुमा ने भी अक्षय से ‘हाथी पोप चाय’ के बारे में पूछा कि उन्होंने शो के प्रोमो में शराब पीते हुए दिखाया गया है वो कितना सही है, इसका जवाब देते हुए अक्षय ने खुलासा किया कि ये बड़ी बात नहीं है क्योंकि वो आयुर्वेद को मानते हैं और हर दिन गोमूत्र पीते हैं।