डेस्क: में इश्कबाजी के चक्कर में आकर प्रेम विवाह करने वाली एक युवती शादी के चार साल बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। दो बच्चे पैदा होने के बाद उसके प्रेम का भूत उतर गया। शादी के पहले हीरो लगने वाला पति अब उसे विलेन लगने लगा है। पति ने रुपयों की मांग करते हुए युवती को घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं, वह युवती को जान से मार देने पर भी उतारू है जिसके गंभीर आरोप युवती ने लगाए। वही युवती ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर अपना दुखड़ा रोया, उसने अपने पति से उसे बचाने की गुहार लगाई।
मामला जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है। जहा एक युवती को उसके पति ने घर से निकाल दिया, युवती का कहना है कि उसने चार साल पहले वहीं के रहने वाले एक युवक से प्रेम विवाह किया था परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर और शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा। इसी बीच उसके दो बेटे भी पैदा हुए। फिर तीसरी बार गर्भ में एक बेटी आ गई। इस पर पति ने आपत्ति जताई और एबॉर्शन करा दिया। युवती ने आरोप लगाया इसके बाद पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। वह मायके से हमेशा रुपये लाने के लिए जोर जबरदस्ती करता है। मायके वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह रुपये देने में असमर्थ हैं। इसी से नाराज होने के कारण पति कई बार उसकी हत्या की कोशिश भी कर चुका है।