डेस्क: कानपुर शूटआउट के बाद जिला प्रशासन ने गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरु गांव वाले मकान को जेसीबी से ढहा दिया था। वहीं, उसके लखनऊ के कृष्णानगर स्थित मकान की भी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने जांच की तो मकान का नक्शा नहीं मिला था। जिस पर 24 घंटे में नक्शा उपलब्ध कराने के लिए विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के नाम मकान पर नोटिस चस्पाया गया था। हालांकि, 24 घंटे के बजाय 9 दिन बीत चुके हैं। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे शुक्रवार को एलडीए ऑफिस पहुंची अपने बड़े बेटे को साथ लेकर और नक्शे के लिए मोहलत मांगी। लेकिन एक्सईएन ने हाथ खड़े कर दिए। कहा कि संबंधित न्यायालय में बयान देकर मोहलत मांगी जा सकती है।
बता दे की विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे कानपुर जिला पंचायत सदस्य हैं। दो जुलाई को बिकरु गांव में सीओ समेत आठ पुलिसवालों की हत्या के बाद पुलिस ने ऋचा दुबे को भी आरोपी बनाया था। लेकिन 9 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद उनसे करीब 16 घंटे पूछताछ की गई। मामले में संलिप्तता न मिलने पर उन्हें रिहा कर दिया !