यूपी के झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस का वाहन अचानक पलट गय और हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई और आधा दर्जन के करीब पुलिसवाले घायल हो गए जिन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी में पता चला कि चकेरी की शिवगोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल देर रात हत्या के मामले में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने झांसी आ रहे थे। उनके साथ गाड़ी में करीब 8 पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से 7 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं हैं। सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान दरोगा मनोज पाटिल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दे की मनोज पाटिल 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और कानपुर के चकेरी में तैनात थे।