बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर तीन प्रत्याशियों को बदल खलबली पैदा कर दी है। जिनकी टिकट कटी हैं उसमें एक निवर्तमान विधायक भी शामिल हैं। अब गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से राजेश पाण्डेय, बांसगांव सुरक्षित से धर्मेन्द्र कुमार और कुशीनगर के फाजिलनगर से जगदीश सिंह बसपा के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर एमएलसी दिनेश चंद्रा ने इन नामों की घोषणा की है। गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से बसपा से चुनाव लड़े रामभुआल निषाद ने कुछ महीने पहले ही भाजपा का दामन थामा हैं। अब उनकी जगह पर राजेश पाण्डेय प्रत्याशी होंगे।
जबकि बांस गांव सुरक्षित सीट इस बार बसपा के ही कब्जे में रही है। लेकिन आगामी चुनाव के लिए पार्टी ने अपने निवर्तमान विधायक विजय कुमार को इस बार प्रत्याशी न बनाकर धर्मेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधानसभा का प्रत्याशी भी बदल दिया है। यहाँ से अब जगदीश सिंह अब प्रत्याशी होंगे।