उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया हैं। खेत मे मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीएम ने विधुत विभाग को सूचना देकर लाइन को बंद करवाया।
घटना बिसवां कोतवाली क्षेत्र के महाराजनगर जमालपुर गांव की हैं। यहां के निवासी मोल्हे का 16 वर्षीय पुत्र रोहित गांव के बाहर खेत मे काम करने गया था। इसी दौरान खेत में काम करते समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की तार की चपेट में आ गया। लाइन की चपेट में आने से युवक काफी देर तक तार में चिपका रहा जिसके बाद जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।