उन्नाव गैंगरेप पीड़िता दिल्ली के एम्स अस्पताल में इस वक्त जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, वहीं इस बीच उन्नाव से बड़ी खबर सामने आई है जो मामले में नया संदेह पैदा कर रही है। मामले में सहआरोपी के पति की और से पीड़िता, उसकी मां व चाचा के विरुद्ध दर्ज कराए गए उम्र संबंधी फर्जी दस्तावेज मामले में पुलिस ने सभी के विरुद्ध उन्नाव कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसकी सुनवाई गुरुवार को होगी। सहआरोपी के पति का आरोप है कि इन तीनों ने फर्जी टीसी लगाकर पूर्व के एक मुकदमे में लाभ पाया है।
वहीं मामले दिल्ली की तीस हजारी विशेष सीबीआई कोर्ट में उन्नाव मामले की सुनवाई हुई जिसमें सुबूतों को पेश करते हुए सीबीआई ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता के आरोप बिल्कुल सही हैं। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पीड़िता से बलात्कार किया था। चार जून 2017 को रात आठ बजे पीड़िता से बलात्कार हुआ था व उस दौरान पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से कम थी।