डेस्क: यूपी में योगीराज में भी पुलिस बेचारगी की स्थिति में नजर आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाए कि बाइक चोरी के एक मामले में जांच करने गए दारोगा को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी सरकारी पिस्टल छीनकर उसे धक्का देकर भगा दिया। इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में काफी आक्रोश है। हालांकि, पुलिस ने दारोगा को बंधक बनाने के आरोपी युवक की तलाश में छापा मारा तो वह युवक गांव से फरार हो गया।
टहरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने टहरौली पुलिस को सूचना दी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है और वह बाइक ग्राम बसारी में रहने वाले भरत राजपूत के मकान में रखी है। इस सूचना पर टहरौली थाने में तैनात दारोगा दुर्गा प्रसाद गांव पहुंचे और भरत राजपूत की तलाश की। तभी भरत राजपूत ने कुछ महिलाओं को दारोगा के पास भेज दिया। वहां महिलाओं ने दारोगा को घेरकर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, वहां पर दारोगा की सरकारी पिस्टल तक छीन ली गई। इसके बाद उसे धमकी देकर भगा दिया गया। फ़िलहाल पुलिस के अधिकारी अब मामले की जांच कर आरोपी को पकड़ने में लगे हुए है।