Home News दारोगा को बनाया बंधक, पिस्टल भी छीनी

दारोगा को बनाया बंधक, पिस्टल भी छीनी

डेस्क: यूपी में योगीराज में भी पुलिस बेचारगी की स्थिति में नजर आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाए कि बाइक चोरी के एक मामले में जांच करने गए दारोगा को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी सरकारी पिस्टल छीनकर उसे धक्का देकर भगा दिया। इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में काफी आक्रोश है। हालांकि, पुलिस ने दारोगा को बंधक बनाने के आरोपी युवक की तलाश में छापा मारा तो वह युवक गांव से फरार हो गया।

beat police
टहरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने टहरौली पुलिस को सूचना दी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है और वह बाइक ग्राम बसारी में रहने वाले भरत राजपूत के मकान में रखी है। इस सूचना पर टहरौली थाने में तैनात दारोगा दुर्गा प्रसाद गांव पहुंचे और भरत राजपूत की तलाश की। तभी भरत राजपूत ने कुछ महिलाओं को दारोगा के पास भेज दिया। वहां महिलाओं ने दारोगा को घेरकर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, वहां पर दारोगा की सरकारी पिस्टल तक छीन ली गई। इसके बाद उसे धमकी देकर भगा दिया गया। फ़िलहाल पुलिस के अधिकारी अब मामले की जांच कर आरोपी को पकड़ने में लगे हुए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें