डेस्क: उत्तर प्रदेश नगर परिषद के चेयरमैन और सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के चर्चित पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों की छीटा कसी से एक कदम बढ़ कर सत्ताधारी दल बीजेपी को सबसे बड़ा राक्षस कहा है, उन्होंने स्तरहीन राजनीतिक बयान बाजी के स्तर को बौना साबित करते हुए प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर भाजपा पर वार करते हुए कहा कि बड़े राक्षस को मारने के लिए कभी-कभी छोटे राक्षस को भी इकट्ठा करना पड़ता है।
विनोद सिंह ने कहा कि इस समय देश के लिए सबसे बड़ा राक्षस भारतीय जनता पार्टी हो गयी है। उसको मारने में बंदर-भालू समेत अन्य पशुओं की जरूरत है। विनोद सिंह ने कहा की पार्टी का जो बड़ा नेता होता है, अगर उसको कोई बोलेगा तो उसी को राक्षस बोलेगा। साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जितने पत्रकार भाई हैं, आप कुछ बोलिये। आपकी नहीं चलेगी जहां से ये छपता है और जहां से न्यूज निकलती है, वहां जो है बीजेपी के एजेंट बैठे हैं।