योगी सरकार ने भाजपा की पूर्व विधायक विमला बाथम को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है, तो वहीं सुषमा सिंह और अंजू चौधरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वही साथ ही योगी सरकार ने विशेष गुप्ता को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया है।
बता दे की विमला बाथम नोएडा से भाजपा विधायक रह चुकी हैं। नोएडा -61 निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में नामित होने से पहले उन्होंने भाजपा संगठन में जिला और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।वह उपचुनाव में निर्वाचित हुईं, जिसमें उन्होंने लगभग 60,000 वोटों के विशाल अंतर से यह चुनाव जीता और यह उप-चुनाव तब हुआ जब महेश शर्मा ने 15वें लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीट खाली कर दी।