डेस्क: फरीदाबाद के बाटा चौक फ्लाईओवर पर सुबह- सुबह लोगों की आंख खुली तो एक शख्स फंदे से लटका मिला। आनन- फानन में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
वही पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शव की पहचान फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में रहने वाले हरिश्चंद के रूप में हुई है और साथ ही पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पैसों के लेन- देन का जिक्र है। वही फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।