Home Nation शहीदों के लिए आंखे नम, आतंकियों के लिए गुस्सा, कैंडल मार्च के...

शहीदों के लिए आंखे नम, आतंकियों के लिए गुस्सा, कैंडल मार्च के बाद भारत पाक सीमा की तरफ बढ़ गए लोग

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च के बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोग भारत पाक सीमा की तरफ बढ़ गए। इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही करीब 3 किलोमीटर दूर तक पीछा कर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ रहे लोगों को रोका। जानकारी अनुसार शनिवार देर शाम कस्बे में जगह जगह कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी।

sahid india pulvama
इस दौरान कैंडल मार्च निकाल रहा एक जत्था रायसिंहनगर से भारत पाक सीमा की तरफ जाने वाले रास्ते पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ गया। यह जत्था करीब 3 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया इसी दौरान इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी गई। कुछ ही देर बाद मामले को लेकर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने आनन-फानन में पुलिस दल को मौके पर रवाना किया तथा डेरा सच्चा सौदा के पास जाकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ रहे लोगों को रोका। लोगों के अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें