Home Nation हरमनप्रीत के गोल भारत जीत, बेल्जियम को 3-2 से हराया

हरमनप्रीत के गोल भारत जीत, बेल्जियम को 3-2 से हराया

हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने तीन देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नमेंट में बेल्जियम को 3-2 से हरा दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भारत को अपने पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार मिली थी। इसके अलावा जर्मनी से उसने 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 34वें और 38वें मिनट में गोल दागे जबकि रमनदीप सिंह ने 49वें मिनट में गोल किया।

india hockey

बता दे की पिछले मैच में जर्मनी के खिलाफ 1-2 से भारत की शिकस्त के बाद बेल्जियम ने आज तेज शुरुआत की। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता बेल्जियम ने 13वें मिनट में अमारे क्यूस्टर्स के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ के चौथे ही मिनट में भारत को मैच का अपना पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारत को बराबरी दिलाई और फिर चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 2-1 से आगे किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें