नर्मदा सेवा यात्रा के 28 वें दिन शनिवार को बरमान खुर्द में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को मोबाइल फोन से संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सुख व समृद्धि का आधार मां नर्मदा है। प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन और प्रदूषण मुक्ति के लिए जागरुकता बढ़ाने निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। यात्रा सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया नर्मदा तट पौधरोपण कर हरियाली की चुनरी उढ़ाकर मां का श्रृंगार करें। बता दे कि कार्यक्रम में सीएम को शामिल होना था पर अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ सके।
वही मुख्यमंत्री ने मोबाइल से दिये संदेश में कहा कि नर्मदा तट के एक किलोमीटर के दायरे में किसानों को निजी भूमि पर फलदार पौधे लगाने के लिए गड्ढा खोदने के लिए मजदूरी के साथ 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी जायेगी। साथ ही प्रति हेक्टर 20 हजार की राशि 3 साल तक किसानों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा में गंदे पानी को मिलने से रोकने के लिए अमरकंटक से ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की शुरूआत की जायेगी और प्लांट से निकले साफ पानी को खेतों तक पहुंचाकर सिंचाई के उपयोग में लिया जायेगा।