लद्दाख में हुए एक बड़े हादसे में भारतीय सेना के सैनिकों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 7 सैनिकों की मौत हो गई और कई बुरी तरह घायल हुए। यह घटना उस वक्त हुई जब भारतीय सेना के जवानों से भरी एक बस लद्दाख के पास बेकाबू होकर एक खाई में जा गिरी
इस दुर्घटना से पूरे देश में शोक की लहर देखी जा रही है रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारतीय सेना के बहादुर जवानों कि इस दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर गहरा शोक जताया है।