Home News ला लीगा फुटबॉल लीग का चैंपियन बना, जीता 34वां खिताब

ला लीगा फुटबॉल लीग का चैंपियन बना, जीता 34वां खिताब

एक लंबे इंतजार के बाद फुटबॉल फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला है. स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल लीग 2020 (Spanish La Liga Football League) का चैंपियन अब रियल मैड्रिड बन चुका है।  रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने एक मैच बाकी रहते ही ये खिताब अपने नाम कर लिया है।  खास बात ये है कि रियल मैड्रिड सबसे ज्यादा 34वीं बार ला लीगा का चैंपियन बना है।
realmadrid
रियल मैड्रिड ने लीग की वापसी के बाद अपना विजय अभियान जारी रखा और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना पर सात अंक की बढ़त बनाकर अपने नाम पर ट्राफी सुनिश्चित की।  दूसरे नंबर पर काबिज बार्सिलोना को कैंप नोउ स्टेडियम में ओसासुना से हार का सामना करना पड़ा।
करीम बेंजेमा (29वें और 77वें मिनट) ने दो गोल किये जिससे रीयाल मैड्रिड ने लीग में अपनी लगातार दसवीं जीत दर्ज की। कोरोना वायरस के कारण लीग 3 महीने तक ठप्प रही थी और इसकी वापसी के बाद रियल मैड्रिड एकमात्र टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते. जब लीग शुरू हुई थी तब रीयाल मैड्रिड उससे 2 अंक पीछे थी।
आपको बता दे की 91 साल के इतिहास में स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल लीग में रियल मैड्रिड क्लब का जलवा बरकरार है। रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 34वीं बार इस खिताब पर अपना नाम लिखा है, हालांकि इससे पहले भी सबसे ज्यादा ला लीगा का चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रियल मैड्रिड के ही नाम था।  लेकिन 2017 के बाद रियल मैड्रिड ने 2020 में ट्रॉफी उठाई है। आखिरी बार लियोनल मेसी के क्लब बार्सिलोना ला लीगा का चैंपियन बना था। रियल मैड्रिड की जीत के चैंपियन बनने के बाद खाली स्टेडियम में खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, तो सोशल मीडिया पर रियल मैड्रिड के फैंस ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें