Home Nation व्यापारियों को चेतावनी, बोले नहीं मानोगे तो अब पॉलीथिन व सामान करेंगे...

व्यापारियों को चेतावनी, बोले नहीं मानोगे तो अब पॉलीथिन व सामान करेंगे जब्त

डेस्क: राजस्थान शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर अंकुश नहीं लगते देख सभापति खुद मंगलवार को टीम लेकर शहर में निकले। सुभाष चौक से गढ़ चौक स्थित बाजार तक व्यापारियों से कहा कि आज के बाद दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली तो जब्त कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।

protest

टीम सदस्यों ने दुकानदारों से दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण नहीं करने की भी समझा इस की और कहा कि यदि आज के बाद अतिक्रमण पाया गया तो सामान भी जब्तकिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें