डेस्क: आतंकवाद के दौर में आतंकियों का बहादुरी से मुकाबला करने वाले कामरेड बलविंदर सिंह भिखीविंड की आज सुबह उनके घर पर ही अज्ञात लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने आतंकियों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया। उनके जीवन पर कई टेली फिल्मे भी बनी थीं। कामरेड बलविंदर शौर्य चक्र विजेता थे । परिवार को संदेह है कि यह हमला आतंकी भी हो सकता है ।
पंजाब में जब आतंकवाद चरम सीमा पर था तो कामरेड बलविंदर सिंह ने आतंकियों का बहुत बहादुरी से मुकाबला किया था। उन पर करीब 20 बार बड़े हमले हुए और हर बार बलविंदर सिंह ने आतंकियों को लोहे के चने चबाए | हैंड ग्रनेडों और राकेट लांचरों के साथ हमला करने वाले कई नामी आतंकियों को उन्होंने मार गिराया था।
1993 में बलविंदर सिंह भिखीविंड, उनके भाई और दोनों की पत्नियों को राष्ट्रपति की और से शौर्य चक्र से नवाजा गया था।