Home CRIME पंजाब में आतंकियों से लोहा लेने वाले शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर...

पंजाब में आतंकियों से लोहा लेने वाले शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर की गोली मारकर हत्या

डेस्क: आतंकवाद के दौर में आतंकियों का बहादुरी से मुकाबला करने वाले कामरेड बलविंदर सिंह भिखीविंड की आज सुबह उनके घर पर ही अज्ञात लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने आतंकियों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया। उनके जीवन पर कई टेली फिल्मे भी बनी थीं। कामरेड बलविंदर शौर्य चक्र विजेता थे । परिवार को संदेह है कि यह हमला आतंकी भी हो सकता है ।

punjab murder balvinder singh

पंजाब में जब आतंकवाद चरम सीमा पर था तो कामरेड बलविंदर सिंह ने आतंकियों का बहुत बहादुरी से मुकाबला किया था। उन पर करीब 20 बार बड़े हमले हुए और हर बार बलविंदर सिंह ने आतंकियों को लोहे के चने चबाए | हैंड ग्रनेडों और राकेट लांचरों के साथ हमला करने वाले कई नामी आतंकियों को उन्‍होंने मार गिराया था।

1993 में बलविंदर सिंह भिखीविंड, उनके भाई और दोनों की पत्नियों को राष्ट्रपति की और से शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें