Home CRIME ‘आपरेशन सतर्क’ : पंजाब पुलिस और जेल विभाग ने पंजाब की 25...

‘आपरेशन सतर्क’ : पंजाब पुलिस और जेल विभाग ने पंजाब की 25 जेलों में सांझे तौर पर चलाया तलाशी अभ्यान; 21 मोबाइल बरामद

चंडीगढ़, 2 अगस्तः

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के मुताबिक जेलों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के विरुद्ध निगरानी रखने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने बुधवार को जेल विभाग के साथ सांझे तौर पर ‘आपरेशन सतर्क’ नामक राज्य स्तरीय तलाशी अभ्यान के दौरान अलग- अलग जेलों की बैरकों में से 21 मोबाइल फ़ोन समेत सिम कार्ड और चार्जर, मोडीफाइड चाकू, कीलें और 8.7 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई।

Punjab jails raided under Operation Satark

यह ऑपरेशन, जिसमें 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों की मज़बूत संख्या शामिल थी, को राज्य भर में दोपहर 12 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक एक ही समय पर चलाया गया और ऐसऐसपीज़ को अपने सम्बन्धित जिलों में आपरेशन का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था। इस दौरान जेलों के अंदर और बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई थी जिससे कोई भी व्यक्ति जेल से बाहर कुछ भी न फैंक सके। अभ्यान में सनिफर डागज़ (सूँघने वाले कुत्ते) भी शामिल किये गए।

विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने ख़ुद इस राज्य स्तरीय कार्यवाही का नेतृत्व करते हुये ए. डी. जी. पी. जेल अरुण पाल सिंह के साथ केंद्रीय जेल पटियाला पहुँचकर चैकिंग की। इस मौके पर इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस ( आईजीपी), पटियाला रेंज, मुखविन्दर सिंह छीना और एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें