बंगलुरु: बाढ़ राहत के कार्य के लिए केंद्रीय सहायता मिलने में देरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरामय्या ने गुरुवार को केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। तीन दिवसीय विशेष शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के नवनियुक्त नेता सिद्धरामय्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर कर्नाटक की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येडियूरप्पा पर तंज करते हुए सिद्धरामय्या ने कहा कि वे भाजपा नेतृत्व को के लिए अनचाहा चेहरा हैं। मोदी पर तंज करते हुए सिद्धरामय्या ने कहा कि 56 इंच का सीना होना अच्छी बात है लेकिन इसके भीतर ममता से भरा दिल होना चाहिए। लेकिन, ऐसा नहीं होना दुखदायी है।
सिद्धरामय्या ने आरोप लगाया कि राज्य में अप्रत्याशित बारिश और बाढ़ के 65 दिन बाद भी सर्वाधिक प्रभावित गन्ना उत्पादकों को एक रुपए भी मुआवजे के तौर पर नहीं मिले हैं। मोदी के प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं करने को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि हम उनके विदेशी दौरों का विरोध नहीं करते हैं लेकिन सवाल है कि प्राथमिकता क्या होनी चाहिए।