‘पद्मावती’ का टाइटल बदलकर ‘पद्मावत’ कर फिल्म को सेन्सर बोर्ड ने भले ही मंजूरी दे दी हो, लेकिन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का विरोध खत्म नहीं हुआ है। करणी सेना का कहना है की किसी भी हालत में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
फिल्म रिलीज हुई और उसमें अश्लीलता नजर आई तो भारत सरकार को भी आंदोलन का सामना करने को तैयार रहना होगा। किसी भी सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज होगी तो तोडफ़ोड़ की जाएगी। प्रत्येक सिनेमा हॉल के बाहर सेना के कार्यकर्ता होंगे। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामडी ने कहा कि ‘पद्मावती’ फिल्म राजपूत समाज के इतिहास से छेड़छाड़ कर बदनाम करने की साजिश है।