नोएडा के सेक्टर-२७ स्थित सब मॉल के पास अपनी कार से आए एक डाक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने अपने भाई को एसएमएस कर शव उठा ले जाने की बात लिखी। मौके पर गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के पास से तमंचा और सात पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है।
डाॅक्टर की पहचान सेक्टर-१५ए निवासी कपिल भाटी के रूप में हुई है। वह यहां अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहते थे। कपिल ग्रेटर नोएडा स्थित एनएचआरएम में डाॅक्टर थे। रविवार वह घर से किसी काम की बात कहकर गाड़ी लेकर निकले थे। इसके बाद शाम के समय वह सेक्टर-२७ स्थित सबमाॅल पहुंचे। यहां पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर डाॅक्टर कपिल ने अंदर बैठे हुए ही खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग गाड़ी के पास पहुंचे। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना को देकर कपिल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड में प्रयोग की गई पिस्टल अवैध बताई गयी है और पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। ऐसे में डाक्टर के पास पिस्टल कहा से आई इसकी जांच की जा रही है। बताया गया कि पिस्टल की जानकारी परिजनों को भी नहीं थी। ऐसे में पेशे से एक डाक्टर के पास अवैध हथियार जांच का विषय है। वही सुसाइड करने से पहले डाक्टर कपिल भाटी ने अपने छोटे भाई के फोन पर एक एसएमएस किया। जिसमें लिखा कि मेरा शव मेरी कार में पड़ा है उसे उठाकर ले जाओ। वहीं, शव के पास से एक सात पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि डाॅक्टर ने प्रेम प्रसांगों के चलते आत्महत्या की है।