March 9, 2024- बेंगलुरु के एक कैफ़े में कुछ दिन पहले हुए एक बम धमाके में वांछित एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर जारी करते हुए NIA ने इस अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10 लाख रूपए की इनामी राशि घोषित किया है / बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में एक भयानक धमाके को आतंकी वारदात के रूप में देखा जा रहा है और NIA ने 8029510900 और 8904241100 नबरों पर वांछित इस अपराधी के बारे में कोई बी जानकारी सांझा करने की अपील की है / 1 मार्च को कैफ़े में हुए इस धमाके में कई व्यक्ति घायल हुए थे / कल ही NIA ने अभियुक्त अभियुक्त का एक वीडियो भी जारी किया था /
रामेश्वरम कैफ़े ब्लास्ट मामले में NIA ने जारी किये वीडियो, तस्वीरें, ईनाम 10 लाख
RELATED ARTICLES