हरियाणा: यमुनानगर में बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड टावर से आधा दर्जन से अधिक बैटरी चोरी कर एक गाडी में भाग रहे थे बदमाश रोकने पर दोनो तरफ से हुई फायरिंग पुलिस बदमाशो को ढूंढने के लिए खेतो में कर रही है सर्च अभियान ।
दरसल बिलासपुर से आज तडके लगभग चार बदमाश बुलेरो गाडी में स्वार होकर आए और एक टावर से आधा दर्जन से अधिक बैटरियों को इन बदमाशो ने चोरी कर लिया हालाकि बदमाशो के बैटरियों के चोरी करने की सूचना पुलिस को लगते ही पुलिस ने बदमाशो को पकडने के लिए वीटी भी कर दी बदमाश बिलासपुर से छछरौली की तरफ गाडी लेकर भागे इस बीच छछरौली पुलिस ने बीच सडक नाका लगाकर जिप्सी को भी बीच सडक के खडा कर दिया लेकिन बदमाशो ने अपनी गडी बुलैरो से पुलिस की जिप्सी को टक्कर मारते हुए गाडी को भगा लिया छछरौली पुलिस ने जब बुलेरों का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस की गाडी पर ताबड तोड फायरिंग शुरू कर दी हालकि गोली पुलिस की गाडी को तो छू भी नही पाई लेकिन पुलिस ने जब इन पर जवाबी फायरिंग की तो बदमाश कोहरे के चलते गाडी को उर्जनी के पास रोक कर उसमे से कुछ बदमाशो को उतार कर गाडी को एक बदमाश भगा कर ले गया
मामले में एसएचओ थाना छछरौली परथवी सिंह का कहना है कि, दो पुलिस को इस बात का अंदेशा भी नही था कि बदमाश उन पर फायरिंग कर सकते है हालाकि जिस खेत में बदमाश छिप गए वहा उस खेत को पुलिस ने घेर लिया और अब पुलिस इन बदमाशो को ढूंढने के लिए पूरे खेत में सर्च अभियान चला रही है हालाकि अभी तक बदमाशो के बारे में कुछ पता नही चल पाया लेकिन जो गाडी छछरौली पुलिस से बच कर भगा ले गया था ।