Home CRIME बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड टावर से आधा दर्जन से अधिक...

बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड टावर से आधा दर्जन से अधिक बैटरी चोरी कर भाग रहे थे बदमाश

हरियाणा: यमुनानगर में बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड टावर से आधा दर्जन से अधिक बैटरी चोरी कर एक गाडी में भाग रहे थे बदमाश रोकने पर दोनो तरफ से हुई फायरिंग पुलिस बदमाशो को ढूंढने के लिए खेतो में कर रही है सर्च अभियान ।

police badmash fyring

दरसल बिलासपुर से आज तडके लगभग चार बदमाश बुलेरो गाडी में स्वार होकर आए और एक टावर से आधा दर्जन से अधिक बैटरियों को इन बदमाशो ने चोरी कर लिया हालाकि बदमाशो के बैटरियों के चोरी करने की सूचना पुलिस को लगते ही पुलिस ने बदमाशो को पकडने के लिए वीटी भी कर दी बदमाश बिलासपुर से छछरौली की तरफ गाडी लेकर भागे इस बीच छछरौली पुलिस ने बीच सडक नाका लगाकर जिप्सी को भी बीच सडक के खडा कर दिया लेकिन बदमाशो ने अपनी गडी बुलैरो से पुलिस की जिप्सी को टक्कर मारते हुए गाडी को भगा लिया छछरौली पुलिस ने जब बुलेरों का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस की गाडी पर ताबड तोड फायरिंग शुरू कर दी हालकि गोली पुलिस की गाडी को तो छू भी नही पाई लेकिन पुलिस ने जब इन पर जवाबी फायरिंग की तो बदमाश कोहरे के चलते गाडी को उर्जनी के पास रोक कर उसमे से कुछ बदमाशो को उतार कर गाडी को एक बदमाश भगा कर ले गया

मामले में एसएचओ थाना छछरौली परथवी सिंह का कहना है कि, दो पुलिस को इस बात का अंदेशा भी नही था कि बदमाश उन पर फायरिंग कर सकते है हालाकि जिस खेत में बदमाश छिप गए वहा उस खेत को पुलिस ने घेर लिया और अब पुलिस इन बदमाशो को ढूंढने के लिए पूरे खेत में सर्च अभियान चला रही है हालाकि अभी तक बदमाशो के बारे में कुछ पता नही चल पाया लेकिन जो गाडी छछरौली पुलिस से बच कर भगा ले गया था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें