Home Corona पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव

डेस्क: पाकिस्तानी के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर खिलाडी शाहिद अफरीदी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। अफरीदी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। अफरीदी ने बताया कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत खराब थी और उनके शरीर में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया और उनके कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली।

shahid afridi

पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी हाल ही में कोरोना वायरस से जूझते पाकिस्तान में लोगों की मदद के लिए अपने चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ काम में व्यस्त थे। इससे पहले मई में, अफरीदी ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का बैट 20 हजार डॉलर की बोली लगाकर खरीदा था। आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने 20,000 डॉलर में अपनी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से बल्ला खरीदकर नेक काम में शामिल होने का फैसला किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें