डेस्क: पाकिस्तानी के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर खिलाडी शाहिद अफरीदी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। अफरीदी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। अफरीदी ने बताया कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत खराब थी और उनके शरीर में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया और उनके कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली।
पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी हाल ही में कोरोना वायरस से जूझते पाकिस्तान में लोगों की मदद के लिए अपने चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ काम में व्यस्त थे। इससे पहले मई में, अफरीदी ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का बैट 20 हजार डॉलर की बोली लगाकर खरीदा था। आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने 20,000 डॉलर में अपनी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से बल्ला खरीदकर नेक काम में शामिल होने का फैसला किया है।