डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप ने दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया। यहां स्कूली बच्चों ने मिलेनिया का भव्य स्वागत किया छात्रों से मिलकर मिलेनिया काफी खुश नजर आईं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होने वाली हेपिनेस क्लासेज के बारे में भी जानकारी ली।
मिलेनिया ट्रंप सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची थीं। यहां छात्राओं ने उन्हें गले में माला पहनाई और उन्हें तोहफे में मधुबनी पेंटिंग दी। मिलेनिया ने छात्राओं की योगा क्लास देखी। मिलेनिया ने कहा, नमस्ते, ये एक खूबसूरत स्कूल है। पारंपरिक नृत्य से मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। मैं पहली बार भारत आई हूं, यहां के लोग बहुत अधिक दयालु हैं। मिलेनिया ने कहा, अमेरिका में भी मैं आपकी तरह बच्चों के साथ अपनी ‘बी बेस्ट’ पहल के माध्यम से समान विचारों को बढ़ावा देने के लिए काम करती हूं। ‘बी बेस्ट’ के तीन पिलरों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे, ऑनलाइन सुरक्षा का महत्व और बच्चों का पूर्ण कल्याण शामिल है।