Home Business & Economy अहमदाबाद स्टेडियम से ट्रंप बोले हमें भारत पर काफी गर्व, पाकिस्तान को...

अहमदाबाद स्टेडियम से ट्रंप बोले हमें भारत पर काफी गर्व, पाकिस्तान को फटकार कहा- आतंकवाद पर एक्शन लेना होगा

डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भीड़ से भरे अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम से ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया। ट्रंप ने पाकिस्तान और सीमापार आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। आतंकवाद पर ट्रंप ने कहा कि हमारा प्रशासन आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है, पाकिस्तान पर भी हमने दबाव बनाया और पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमारा देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहा है, इसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है।

donald trump narendra modi

वही ट्रंप ने कहा कि हम मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते करेंगे। अमेरिका अब चीन को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। इससे भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार संबंधों का पता चलता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018-19 में भारत और अमेरिका के बीच 87.95 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था। इस दौरान भारत का चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार 87.07 अरब डॉलर रहा। इसी तरह 2019-20 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान भारत का अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार 68 अरब डॉलर रहा, जबकि इस दौरान भारत और चीन का द्विपक्षीय व्यापार 64.96 अरब डॉलर रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें