Home Corona कोरोना की चपेट में आने से चीनी डॉक्टर की मौत, सबसे पहले...

कोरोना की चपेट में आने से चीनी डॉक्टर की मौत, सबसे पहले किया था सचेत

डेस्क: चीन के डॉक्टर ली वेनलियांग जिन्होंने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर तमाम डॉक्टरों को चेताया था, उनकी मौत हो गई। चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर कुल 8 डॉक्टरों ने चेताया था, जिसमे डॉक्टर ली वेनलियान्ग भी शामिल थे। उन्हें पुलिस की फटकार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब खुद डॉक्टर ली की कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से गुरुवार को मौत हो गई है। 

doctor li corona death

बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में ली पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर चेताया था। उन्होंने अपने मेडिकल स्कूल के पूर्व छात्रों के ग्रुप में मैसेज डाला था और कहा था कि स्थानीय मार्केट से सी फूड में सात लोगों में SARS संक्रमण पाया गया है और उन्हें मेरे अस्पताल में अलग वॉर्ड में अन्य मरीजों से अलग भर्ती किया गया है। ली ने बताया था कि उन्होंने एक मरीज का टेस्ट किया था, जिसमे उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी मिली थी। यह ऐसी बीमारी है जिसमे सांस लेने में दिक्कत होती है। इसमे कई तरह के वायरस होते हैं जिसमे सीवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम यानि एसएआरएस भी शामिल है। इस वायरस की चपेट में आने से चीन और दुनियाभर में 2003 में 800 लोगों की मौत हो गई थी। ली ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह अपने चाहने वालों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में बताए।

इससे पहले गुरुवार को चीन के डॉक्टर रसोंग यिंगजी की गुरुवार को मौत हो गई थी। 28 साल के डॉक्टर सोंग यिंगजी 25 जनवरी से लगातार हुनान प्रान्त के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के बीच थे। दस दिन की लगातार ड्यूटी के बाद वो खुद भी जिंदगी से हार गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें