डेस्क: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा ने लखनऊ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और जांच भी शुरू कर दी । लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का कारण बताने से हालिया समय में इनकार कर दिया है। बता दें कि डीआईजी चंद्र प्रकाश हाल में चर्चा में रहे हाथरस कांड की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित एसआईटी में शामिल हैं।
बीते शनिवार सुबह 11 बजे डीआईजी चंद्रप्रकाश की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा का शव उनके सुशांत गोल्फ सिटी स्थित घर में संदिग्ध हालातों में पाया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक घटना से कुछ मिनट पहले ही डीआईजी घर से निकले थे। पुलिस की मानें तो घर पर उनके बच्चे व नौकर भूतल पर थे। लेकिन पुष्पा प्रकाश पहली मंजिल पर स्थित कमरे में थीं। डीआईजी चंद्र प्रकाश प्रथम तल पर पहुंचे और पुष्पा के दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था।
जिसके बाद भी पुष्पा की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो दुपट्टे के फंदे से पत्नी को लटका देखा। उन्होंने दरवाजा तोड़कर फंदा काटा और पत्नी को अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पत्नी पुष्पा प्रकाश के अलावा 13 साल की बेटी अनन्या, 12 वर्षीय कृतिका और सात साल का बेटा दिव्यांश हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह वह शासन के किसी काम से घर से निकले थे।