Home News नगर पंचायत महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

नगर पंचायत महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी

डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। यूपी पुलिस ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कालोनी में जिले के मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे के हुक से लगे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।

suicide cases

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। उस नोट में महिला अधिकारी ने लिखा है कि बलिया में मेरे साथ बड़ा धोखा हुआ है और मुझसे गलत काम करा लिया गया।

बता दे की पड़ोसी जिले गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी। वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कालोनी में किराये के मकान में रहती थी और जिला मुख्यालय से ही मनियर आना-जाना था। सोमवार को वह घर में अकेली थी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें