जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले की सूचना है। जहां इस हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जबकि 11 से अधीक यात्री घायल हो गए हैं। मिली जानकारी अनुसार, अमरनाथ यात्रियों से भरी बस बाल्टाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी तभी आतंकियों ने अचानक फायरिंग करनी शुरु कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, हमला रात के लगभग 8 बजकर 30 मिनट के आसपास हुआ है, तो वहीं इस हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है
फिलहाल सुरक्षाबल बस की भी जांच कर रहे है, हमले में 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि 4 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।